प्रतिमा विसर्जन पर सुरक्षा दृष्टि के लिए विशेष दल नियुक्त: टीम ने घाटों का किया मुआयना, स्टेडियम में रात 9 बजे होगा रावण दहन

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। जिसके लिए जन सामान्य की सुरक्षा को देखते हुए कमांडेंट होमगार्ड द्वारा टीमों को नियुक्त किया गया है। जिले के लवकुशनगर थानांतर्गत उर्मिल नदी, बड़ामलहरा में काठन एवं धसान नदी, नौगांव में जगत सागर, धसान नदी, ईशानगर में पचेर घाट, गढ़ीमलहरा में उर्मिल डेम, बमीठा में केन नदी एवं थाना सिविल लाईन छतरपुर अंतर्गत बूढ़ा बांध के लिए विशेष रूप से प्रतिमाओं के अंतिम विसर्जन के समय तक सुरक्षा की दृष्टिगत टीमों की तैनाती की गई तथा एक दल को रिजर्व रखा गया है।

इसी क्रम में गठित टीम ने छतरपुर शहर के पास बूढ़ा बांध एवं शहर के स्टेडियम में दशहरे पर रात्रि 9 बजे होने वाले रावण दहन के संबंध में व्यवस्थाओं एवं सुरक्षात्मक दृष्टि के संबंध में मौका निरीक्षण किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेंट श्री करन सिंह, तहसीलदार श्री अशोक अवस्थी व श्री अभिनव शर्मा, सीएमओ श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, नायब तहसीलदार श्रीमती अंजू लोधी, टीआई सिविल लाइन एवं एसडीआरएफ की टीम उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button