Chhattisgarh

प्रतापगढ़ में प्लांट पर रखवाली कर रहे गार्ड की गोली मारकर हत्या

प्रतापगढ़, 01 दिसम्बर । जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग के पास प्लांट की रखवाली कर रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह व्यक्ति प्लांट की रखवाली के लिए बुधवार रात सोया था। शुक्रवार को सुबह जब ग्रामीण वहां से गुजरे तो शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसे गोली मारी गई है।

हरिराम मिश्रा (55) मझिलगांव के रायजी का पुरवा के रहने वाले हैं। कुछ महीनों तक वह सड़क निर्माण के बेसिंग प्लांट में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था और यहीं सोता था। ग्रामीणों के मुताबिक एक दिसंबर 2022 की सुबह जब वह वहां से गुजरे तो उन्होंने खून से लथपथ लाश देखी।

सीओ कुंडा अजीत सिंह ने बताया हरीराम मिश्रा के गले में गोली मारी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दिया है किसी से दुश्मनी से इनकार कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button