Chhattisgarh

प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा पहुंच मत्था टेका राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने

कोरबा 8 नवम्बर। गुरु नानक जी के 553वें जन्मदिवस के अवसर पर कोरबा सिख समाज द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित श्री गुरूद्वारा साहिब में प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल शामिल हुए और वहां पहुंचकर गुरूद्वारा में मत्था टेका और कोरबा वासियों की सुख समृद्धि की कामना किया। इस अवसर पर जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन सामाजिक समरसता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है जिसमें सभी समाज के लोग एक साथ बैठकर लंगर का आनंद उठा रहे हैं। उपस्थित लोगों और गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित सिख समाज को प्रकाश पर्व की बधाईयां देते हुए राजस्व मंत्री ने शुभकामनाएं व्यक्त किया। सिख समाज द्वारा गुरूद्वारा साहिब परिसर में आयोजित विशाल लंगर में राजस्व मंत्री ने प्रसाद ग्रहण किया।


कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयसिंह अग्रवाल के साथ कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, निगम के पूर्व सभापति व कोरबा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष राठौर, कुआं भट्ठा पार्षद शैलेन्द्र सिंह ‘पप्पी‘, सिख समाज प्रमुख पुलविंदर सिंह, अमृत सिंह, राजू छतवाल, जगदेव सिंह, अमृत सिंह धऊले, ओमकार सिंह, सुखविंदर सिंह, प्रकाश सिंह संधु सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button