National

आयोग ने शिवसेना के धनुष-तीर चुनाव चिह्न के इस्तेमाल पर लगायी रोक

नई  दिल्ली ,09अक्टूबर।  शिवसेना के धनुष-तीर चुनाव चिह्न को लेकर पार्टी के दोनों धड़ों के बीच चल रही खींचतान के बीच इस पर चुनाव आयोग का अहम फ़ैसला आया है। इस  मामले में अपने अंतरिम फ़ैसले में अंधेरी में होने वाले उपचुनावों में दोनों धड़ों को इस चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.अब चुनाव आयोग ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए कहा है कि फिलहाल दोनों में से कोई भी धड़ा इस चिह्न का उपयोग नहीं कर सकेगा 

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में लिखा है कि शिव सेना के दोनों धड़ों के प्रमुख उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे इस चुनाव चिह्न (तीर और धनुष) का इस्तेमाल नहीं करेंगे. साथ ही चुनाव आयोग ने अपने आदेश में दोनों गुटों से कहा है कि वो 10 अक्टूबर तक अपनी पार्टी के चिह्न के तौर पर विकल्प पेश करें. दोनों अपने लिए नए नामों का चुनाव कर सकते हैं और ये नाम शिव सेना से मिलता जुलता हो सकता है. उपचुनावों में दोनों गुट अपने लिए चुनाव आयोग की दी गई लिस्ट में से कोई चिह्न चुन सकते हैं

Related Articles

Back to top button