प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…: शाम होते ही बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़,रात होते ही टेकरी पर लगता है भक्तों का तांता

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dewas
  • In The Late Night, There Was An Influx Of Devotees On Tekri, The Crowd Of Devotees Started Increasing As The Evening Progressed.

देवासएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नवरात्रि में मां को मनाने के लिए भक्त हर तरह से प्रयास कर रहे हैं। कोई नंगे पैर रहकर टेकरी पहुंच रहा तो कोई निराहार रहकर उपवास कर रहा है। नवरात्र में टेकरी पर दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब सा उमड़ रहा है। दिन में छोड़ रात के समय माता टेकरी भक्तों की कतारे लग रही है।

दरअसल नवरात्रि की शुुरुआत होते ही शहर सहित आसपास के लोग माता की भक्ति में रम गए है। शहर में हर तरफ सुबह से शाम तक जय माता दी की गूंज सुनाई दे रही है। विभिन्न सार्वजनिक पंडालों में आयोजकों द्वारा देर रात तक गरबे के साथ धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। शाम होते ही माता टेकरी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त दूर-दूर से पहुंच रहे है। नवरात्र के छठे दिन शनिवार को सुबह से माता चामुण्डा व तुलजा भवानी के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु भक्त पहुंचे। शाम के बाद माता टेकरी पर दर्शनार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। सबसे अधिक श्रद्धालु इंदौर की तरफ से माता टेकरी पर पहुंचे। गौरतलब है कि नवरात्र में माता चामुण्डा व तुलजा भवानी के दर्शन करने के लिए दूसरे अन्य शहरों से लाखों की संख्या में भक्त माता टेकरी पहुंचते है। वैसे तो माता टेकरी पर शनिवार शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। शाम से ही टेकरी पर माता के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। रविवार की छुट्टी होने के कारण माता टेकरी पर श्रद्धालुओं की संख्या में ईजाफा होगा। उसके लिए प्रशासन ने टेकरी पर व्यापक तैयारी की है। दर्शनार्थियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने शहर के कुछ स्थानों पर अतिरिक्त बेरिकेटिंग की है जिससे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्रद्धालुओं को अन्य मार्गों से यातायात डायवर्ट कर माता टेकरी भेजा जा सके।

नवरात्र में टेकरी आने वाले श्रद्धालुओं की आवभगत के लिए एबी रोड पर बड़ी संख्या में सेवा पंडाल लगाए गए है। कई स्थानों पर स्टालों में साबूदाना खिचड़ी से लेकर फरियाली मिक्चर, राजगीरा लड्डू, चाय, दूध सहित अन्य सामग्री का वितरण भक्तों को किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button