Chhattisgarh

पैसे की मांग पर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सक्ती – पांच हजार रूपये की मांग करने की बात पर हुये मारपीट के दौरान लकड़ी के मोटे मजबूत गुटके से वार कर हत्या की घटना को अंजाम देने के आरोपी को बाराद्वार थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।


थाना बाराद्वार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इस जघन्य हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुये अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनीष कुंवर ने बताया गत दिवस 30 मई की रात्रि दस बजे सूचना मिला कि डुमरपारा में एक महिला की शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। सूचना मिलने पर तत्काल हमराह स्टाफ के थाना प्रभारी ग्राम डुमरपारा घटनास्थल रवाना हुआ , जहां सूचक/प्रार्थी रामकुमार पिता स्व. ईश्वर लाल केंवट निवासी डुमरपारा मौके पर उपस्थित होकर देहाती मर्ग इंटीमेंशन एवं देहाती नालसी कायम कराया कि 30 मई को प्रातः नौ बजे बजे अपने लूना से ग्राम डोंगरीडीह गुरु महराज यादराम बाबाजी के आश्रम उनके जन्म दिन मे शामिल होने गया था। उसकी पत्नि दुवासबाई केंवट , बेटी चंचल केंवट , भारती केंवट घर पर थे तथा लड़का तनवीर केंवट प्रातः आठ बजे काम पर चला गया था। डोंगरीडीह आश्रम से शाम लगभग सात बजे वापस वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नि दुवासबाई केंवट घर पर नही थी , तब प्रार्थी की दूसरी बेटी चंचल बतायी कि मां दोपहर तीन बजे से घर पर नही है और बिना बताये कहीं चली गई है। जिससे प्रार्थी अपने बेटे तनवीर के साथ खोजते हुये घर के बगल में युधिष्ठीर केंवट के खंडहरनुमा मकान मे जाकर देखें तो प्रार्थी की पत्नि दुवासबाई केंवट युधिष्ठीर केंवट कमरे मे लहुलूहान मृत हालत में पड़ी थी। दुवासबाई के माथा , सिर एवं शरीर में अन्य जगह पर गंभीर चोट दिख रहा था। दुवासबाई का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी चीज से मार कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या की गई है। यह सूचना थाना बाराद्वार मे प्रार्थी द्वारा देने पर मौके में उपस्थित होकर थाना बाराद्वार द्वारा देहाती मर्ग इंटीमेंशन एवं देहाती नालसी कायम कर जांच विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

मौके जांच पर डाॅग स्काॅट एवं फोरेंसिंक टीम से निरीक्षण एवं गवाहों का कथन , घटनास्थल निरीक्षण के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि मृतिका दुवासबाई का पड़ोसी रामकुमार केंवट के साथ अवैध संबंध है। इस घटना का नंबरी मर्ग इंटीमेशन एवं नंबरी अपराध कायम धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत किया गया। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरीश यादव , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर सक्ती से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर निरीक्षक लखन लाल पटेल थाना प्रभारी बाराद्वार की मुस्तैदी से अज्ञात आरोपी के संबंध में मुखबिरों से जानकारी एकत्र कर घटना के आठ घण्टे बाद ग्राम डुमरपारा से संदेही रामुकमार केंवट पिता गुलाबराम केंवट उम्र 48 वर्ष निवासी डुमरपारा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ0ग0) को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया। उन्होंने अपराध स्वीकार करते हुये बताया कि लगभग आज से तीस साल पहले वह ग्राम कंडरा चैंकी पंतोरा जिला जांजगीर चांपा से आकर अपने ससुराल डूमरपारा में रहता था। पहली पत्नि का देहांत वर्ष 2014 में होने के बाद वर्ष 2022 में ग्राम तिलकेजा कोरबा से श्रीमति ललिता केंवट को चूड़ी पहनाकर पत्नि के तौर पर विवाह किया था। विवाह के बाद आस पड़ोस के लोगों से संदेही रामकुमार का दुवासबाई से प्रेम सबंध है कहकर बताने से छोड़कर चार महिना बाद ही भाग गई थी। संदेही ने बताया कि पत्नि के भाग जाने से वह अकेला हो गया था , उन दोनो का अवैध प्रेम सबंध आज से लगभग दस साल यानि उसका पति जब लद्दाख कमानें चला गया था तब से था। गत दिवस 30 मई को दुवासबाई का पति जब डोंगरीडीह अपने काम से गया था , इसकी जानकारी आरोपी को भी थी। दोपहर समय लगभग तीन बजे वह घर में सो रहा था तब दुवास बाई उसके घर के दरवाजे को खटखटाई , वह घर से बाहर निकला तो आरोपी को ईशारा करके दुवासबाई केंवट सुनें मकान में आनें के लिये बोली और वह उसके पीछे पीछे गया। दुवासबाई ने युधिष्ठीर केंवट के मकान में कमरा अंदर आरोपी से पांच हजार रूपये जरूरत है कहकर मांग की , तब उसने रायगढ से मंगाया हूं आ जायेगा पैसा तब तुम्हे दे दूंगा कहा। उतने में ही दुवासबाई केंवट नाराज होकर गुस्से से आरोपी को दो थप्पड़ गाल में मारी तब आरोपी भी दो थप्पड़ मारा तथा वहीं पर कमरे में पड़े मोटा मजबूत लकड़ी के गूटके से दुवासबाई के माथा , सिर व अन्य जगह पर जोर से तीन बार मारा जिससे वह जमीन में गिर गई। जमीन पर छटपटानें लगी और कुछ ही समय पर उसकी मृत्यु हो गई। जिस लकड़ी के गूटके से दुवासबाई की मारकर हत्या की है उसको वहीं पर छोंड़कर कंबल को उसके ऊपर ढंककर भाग गया। घटना का पटाक्षेप करने के लिये कोरबा का डाॅग स्काॅट “ बाॅघा” की घटनास्थल निरीक्षण घटना मे आरोपी द्वारा पहने हुये कपडे़ की बरामदगी और आरोपी के पहचान के लिये महत्वपूर्ण भूमिका रही है । घटनास्थल से आरोपी के पहने हुये कपड़ो पर लगे धब्बो को एफएसएल अधिकारी के द्वारा प्रारंभिक तौर पर परीक्षण कर मानव रक्त के धब्बे होना पाया गया जिसे आरोपी द्वारा साक्ष्य मिटाने का भी भरसक प्रयास किया गया था। मामले मे घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य एवं आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर हत्या कारित करने के लिये आरोपी द्वारा इस्तेमाली लकड़ी का गुटका को जप्त कर पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल , सउनि यशवंत राठौर , सउनि नजीर हुसैन , प्रधान आरक्षक राजेश पैकरा , अरूण कौशिक , आरक्षक यौगेश राठौर , अजय बंजारे , किशोर सिदार , रामनिवास उरांव , दिलसाय सोनवानी , कंचन सिदार , गौतम सिदार , तकेश्वर कटकवार एवं महिला आरक्षक रेखा राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –

रामुकमार केंवट उर्फ कर्रीहा पिता गुलाब राम केंवट उम्र 48 वर्ष निवासी – डुमरपारा , थाना – बाराद्वार , जिला सक्ती (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button