पैदल बाजार भ्रमण पर निकले केंद्रीय मंत्री: टीकमगढ़ में डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा- विदेशी सामान का बहिष्कार कर स्थानीय उत्पाद खरीदें

[ad_1]
टीकमगढ़8 घंटे पहले
दिवाली पर्व के उपलक्ष्य में रविवार शाम टीकमगढ़ सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार शहर भ्रमण पर निकले। उन्होंने मुख्य बाजार सहित सिविल लाइन रोड पर पैदल चलकर छोटे-छोटे फुटकर दुकानदारों और हाथ ठेला वालों से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने दुकानदारों और राह चलते लोगों को दिवाली पर्व की शुभकामनाएं दीं।
मुख्य बाजार में भ्रमण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने सड़क पर बैठे दुकानदारों से मिट्टी के दीयें और पूजन सामग्री खरीदी। बाजार में व्यापारियों को दिवाली पर्व की बधाई देकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की। भ्रमण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल अभियान के तहत आज शहर का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों से छोटे-छोटे फुटकर दुकानदारों से स्थानीय सामान खरीदने की अपील की गई।
उन्होंने कहा कि जिस तरह सामान्य लोग दिवाली पर्व का उत्सव मनाते हैं, उसी तरह ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले गरीब मजदूर वर्ग के लोग भी यह पर्व मना सकें। इसके लिए जरूरी है कि हम विदेशी सामान का बहिष्कार करते हुए स्थानीय हाथ से बनी सामग्री का उपयोग करें। अगर हम सब मिलकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देंगे तो निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री का लोकल फॉर वोकल अभियान सफल हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री के बाजार भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे। इसके अलावा एसडीओपी और कोतवाली टीआई भी केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में पैदल चलते नजर आए।


Source link