चोर को पकड़कर पीटने के बाद पुलिस को सौंपा: गल्ला व्यापारी से रूपयों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश, शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पीछा कर एक को पकड़ा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhatarpur
  • The Miscreants Ran Away After Snatching The Bag Full Of Money From The Merchant, On Making Noise, The People Around Chased And Caught One

छतरपुर (मध्य प्रदेश)6 घंटे पहले

छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। नगर के लहचूरा रोड़ पर रेलवे क्रॉसिंग तिराहे पर गल्ला व्यापारी का रुपयों से भरा बैग तीन बाइक सवार युवकों ने चुरा लिया और भागे। गल्ला व्यापारी के आवाज लगाने पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा कर रैक पॉईंट पर पकड़कर जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

मामला लहचूरा रोड़ स्थित गल्ला दुकान का हैं। थाना पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर चोरी का मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

जानकारी अनुसार नगर के लहचूरा रोड़ पर फुटकर गल्ला खरीद की दुकान चलाने वाले गौरव रावत रोजाना की तरह सोमवार को सुबह साढ़े 8 बजे दुकान खोलने बगल में बैग रखकर झाड़ू लगाने लगा। तभी तीन बाइक सवार युवक गल्ला व्यापारी का बैग उठा कर भागने लगे। गल्ला व्यापारी ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों ने बाइक सवार बदमाशों का करीब 500 मीटर तक पीछा कर रैंक पॉइंट पर पकड़ लिया। जहां दो बदमाश मौके से भागने में सफल हुए वहीं एक आरोपी को पकड़कर जनता ने पिटाई कर दी।

इसके बाद पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपी की जरमेंद्र आदिवासी उम्र 21 वर्ष के लगभग जो छतरपुर के पास चंद्रपूरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है उसके पास से एक अपाचे काले रंग की बाइक जब्त की है। जिसका बाइक क्रमांक एमपी 16 एमयू 4421 है।

पुलिस ने गल्ला व्यापारी की शिकायत पर बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button