इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर कंटेनर ​​​​​​​ने भेड़ों का कुचला: 25 से अधिक की मौत, ​​​​​​​रॉन्ग साइड से तेज गति से वाहन चलाकर भेड़ों को रौंदा, हाईवे पर जाम

[ad_1]

बुरहानपुर (म.प्र.)2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थित निंबोला ब्रिज पर एक कंटेनर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए 25 से अधिक भेड़ों को रौंद दिया। जिसके कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बनी। साथ ही लाइन से भेड़ों के शव पड़े नजर आए। भेड़ पालक ने इसकी शिकायत निंबोला थाने में की है।

शुक्रवार करीब दो बजे खंडवा से बुरहानपुर की ओर जा रहा कंटेनर पैदल भेड़ें लेकर जा रहे मोहद निवासी बूटा पिता बाबूराव के भेड़ों के झुंड में जा घुसा। कंटेनर चालक वाहन इतनी तेज गति से चला रहा था कि करीब 25 से अधिक भेड़ें हादसे का शिकार हो गई। रोड पर भेड़ें ही भेंड़े पड़ी नजर आई। इस दौरान करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर जाम की स्थिति बनी। सूचना मिलने पर निंबोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुूंची।

3 लाख से अधिक का नुकसान बताया

भेड़ मालिक बूटा पिता बाबूराव निवासी मोहद ने बताया कि मैं मोहद से बोरगांव बुजुर्ग भेड़ चराने ले जा रहा था। तभी निंबोला ओवरब्रिज पर रॉन्ग साइड से आए कंटेनर चालक भेड़ों को कुचल दिया। करीब 3 लाख रुपए से अधिक की भेड़ों की मौत हो गई। इसकी शिकायत निंबोला थाने में की है। बताया जा रहा है कि वाहन में भी पशु थे, लेकिन पुष्टि नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button