95 लाख के गांजे के पौधे जब्त: कपास के खेत में बीच में लगा रखा था गांजा, एक आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]
झाबुआ6 घंटे पहले
झाबुआ पुलिस ने मादक पदार्थों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पेटलावद थाना पुलिस ने खेत में से 410 गांजे के पौधे जब्त किए हैं। ये पौधे सारंगी चौकी के अंतर्गत आने वाले हनुमत्या गांव मं खेत में कपास के फसल की बीच लगा रखे थे। गांजे के पौधाें का वजन 9 क्विंटल 50 किग्रा है। इसकी बाजार कीमत करीब 95 लाख रुपए है।
पेटलावद एसडीओपी सोनू डावर ने बताया कि सारंगी चौकी के हनुमंत्या गांव में पुलिस टीम ने पिस्सूलाल मेड़ा और अमरसिंह के खेत से गांजे के पौधे जब्त किए।पिस्सुलाल मैड़ा के खेत के बीच 290 पौधे मिले। इनकी कीमत करीब 63 लाख रुपए है। अमरसिंह गरवाल के खेत में 120 पौधे लगाए हुए थे, जिनका वजन 3 क्विंटल 25 किलो और कीमत लगभग 32 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी पिस्सुलाल मेड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
दूसरा आरोपी अमरसिंह गरवाल घटनास्थल पर पुलिस को आता देख भाग गया। पुलिस फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पुलिस ने थाना पेटलावद में NDPS एक्ट में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम को एसपी अगम जैन ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Source link