मृतक किसान के परिवार से मिला किसान कांग्रेस का दल: कहा- सरकार की अव्यवस्था जिम्मेदार, गृहमंत्री अपने असंवेदनशील बयान पर माफी मांगे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- Said Government’s Disorder Is Responsible, Home Minister Should Apologize For His Insensitive Statement
सीहोर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीहोर के रामाखेड़ी गांव में खाद लेने के इंतजार में हुई किसान की मौत पर राजनीति शुरू हो गई है। सोमवार को किसान कांग्रेस का एक दल रामाखेड़ी गांव में मृतक किसान के घर पहुंचा। मृतक के परिजनों से मिला और उन्हें ढांढस बंधाया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. बलबीर तोमर ने कहा कि किसान की असमय मौत का दोषी सरकार की जटिल अव्यवस्थित खाद वितरण व्यवस्था है। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. रघुवीर सिंह दांगी और कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय शिवनारायण मेवाड़ा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। किसान कांग्रेस ने मृतक किसान के परिजनों को किसान परिवार को 25 लाख रूपए की आर्थिक मदद देने की मांग की।
किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. रघुवीर सिंह दांगी ने बताया कि जिले का किसान सुबह से लेकर शाम तक खाद के लिए समितियों के बाहर कतार में लग रहा है। किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने में प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार नाकाम साबित हुई है। खाद के लिए किसानों को अपनी जान की बाजी भी लगानी पड़ रही है।
यह हुआ था पूरा घटनाक्रम
रामाखेड़ी का 65 साल का किसान शिवनारायण मेवाड़ा शुक्रवार को खाद लेने के लिए ढाबला सोसायटी पर सुबह 6 बजे से लाइन में लगा था। इसी दौरान किसान की खाद लेने के लिए किए जा रहे संघर्ष के दौरान उसकी मौत हो गई। वह करीब 10 घंटे तक खाद के लिए लाइन में भूखे-प्यासे लगे रहा। दोपहर 3 बजे उन्हें खाद की पर्ची मिली और उनकी मौत हो गई।
किसान कांग्रेस ने मांग की है कि मृतक किसान शिवरानायण के भाई राधेश्याम, प्रहलाद, धनराज और बेटो माखन एवं रघुनाथ पर लगभग 15 लाख रूपए सोसाटियों और बैंक का सरकारी कर्ज है। इस कर्ज को माफ किया जाए। गृहमंत्री ने असंवेदनशील बयान देने पर किसान परिवार से माफी मांगी जाए और पीड़िता किसान परिवार को 25 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाए।
Source link