पेड़ पर दिखा बघीरा, रोमांचित हुए पर्यटक: पेंच नेशनल पार्क के खवासा बफर जोन में चहल कदमी कर रहा ब्लैक लेपर्ड, वीडियो आया सामने

[ad_1]

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा सिवनी के पेंच नेशनल पार्क में 1 अक्टूबर के बाद से लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, दिनों-दिन काफी संख्या में सैलानी वन्य प्राणियों के दीदार करने आ रहे हैं। ऐसे में खासकर खबर बफर जोन में ब्लैक लेपर्ड देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं। ऐसा ही नजारा मंगलवार को देखने को मिला, जहां ब्लैक लेपर्ड प्रेरकों को पेड़ से कूदकर दिखाई दिया।

दरअसल खवासा बफर जोन में बाघ का दीदार करने गए पर्यटको को पेड़ पर ब्लैक लेपर्ड नजर आया जिसके बाद उन्होंने कैमरे से इस घटना को कैद कर लिया। टाइगर सफारी में जैसे ही पर्यटक इस क्षेत्र में पहुंचे तो पर्यटक को देखकर पेड़ पर बैठा तेंदुआ नीचे कूद गया और वहां से भाग गया।

बघीरा का क्षेत्र है खवासा रेंज

नेशनल पार्क के खवासा रेंज में लंबे समय से बघीरा लोगों को नजर आ रहा। पिछले दिनों अपने एक जोड़ीदार के साथ यह चहल कदमी कर रहा था वहीं इस बार यह अकेला ही शिकार करने के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ था। बघीरा की चहल कदमी से इस क्षेत्र में काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button