पेट्रोल व डीजल के दाम: शहर में पेट्रोल 1.17 रुपए और डीजल 1.08 रु लीटर हुआ सस्ता

[ad_1]

खंडवा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में 16 दिन पहले बढ़े पेट्रोल व डीजल के दाम पुन: कम हो गए हैं। पेट्रोल में 1.17 रु और डीजल 1.08 रु प्रति लीटर दाम कम होने के बाद पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल के दाम 111.7 रु से घटकर 109 रु 90 पैसे व डीजल 96 रु 15 पैसे से घटकर 95 रु 07 पैसे प्रति लीटर हो गया है।

भास्कर में खबर प्रकाशित होने के दूसरे ही दिन मंगलवार से जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में पुन: एक रू लीटर से अधिक की कमी आई है। पिछले दिनाें नर्मदा नदी में बाढ़ आने पर मोरटक्का ब्रिज से भारी वाहन प्रतिबंधित हाेने के बाद से जिले के पेट्रोल पंपों पर भाव बढ़ा दिए गए थे। क्याेंकि पेट्रोल-डीजल से भरे वाहनों काे इंदाैर से खंडवा आने-जाने में 220 किमी का फेरा अधिक लगाना पड़ रहा था। इसके साथ ही 1 हजार रु टोल टैक्स भी अधिक चुकाना पड़ रहा था।

मामले में जिला पूर्व निमाड़ पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटील को भी अवगत कराया था। इस पर सांसद पाटील ने इंडियन ऑइल कार्पोरेशन के अधिकारियों को एक पत्र लिखकर दोनों ईंधनों के दाम करने का अनुरोध किया था। प्रदेश में खंडवा जिला ही था जहां पर 12 सितंबर को पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई थी। पूर्व निमाड़ पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अनुसार मार्ग बंद होने से टोल टैक्स भी अधिक चुकाना पड़ रहा था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button