पेट्रोल पंप लूटने से पहले गिरफ्तार: पहाड़ी पर बैठे थे 5 बदमाश, पुलिस ने गिरफ्तार किया- हथियार बरामद हुए

[ad_1]

धार36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धार के पिपल्या में पहाड़ी क्षेत्र पर बैठकर डकैती डालने की योजना बना रहे बदमाशों के खिलाफ कुक्षी पुलिस टीम ने कार्रवाई की हैं। हालांकि कार्रवाई के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा, क्योंकि बदमाश ऊंची पहाड़ी पर बैठे थे, ऐसे में बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए कुक्षी पुलिस की दो अलग-अलग टीमें बनाई गई। जिसमें से एक पुलिस टीम पहाड़ी के ऊपरी हिस्से की और पहुंची तो दूसरी टीम पीछे की ओर से घुमकर पहाड़ी की ओर पहुंची।

पुलिस ने मौके से करीब पांच बदमाशों को लेकर थाने पर आई, जहां पर सख्ती से पूछताछ में बदमाशों ने दो दिन पहले सोसायटी में हुई चोरी की घटना करने की बात भी कबूल की। ऐसे में पुलिस ने पांचों बदमाशों के खिलाफ डकैती डालने की योजना बनाने सहित आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। बदमाशों को जल्द ही कोर्ट के समक्ष भी पेश किया जाएगा।

दरअसल जिले में लूट, चोरी व डकैती जैसे प्रकरणों में फरार चल रहे बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए गत दिनों हुई पुलिस की मासिक बैठक में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने निर्देश दिए थे, जिसके बाद से ही पुलिस की टीमें लगातार भ्रमण कर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सर्चिंग कर रही है। इस दौरान कुक्षी पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बड़वानी रोड पर स्थित लल्ला ढाबे के पीछे पहाड़ी पर कुछ लोग बैठे हुए हैं, जिनके पास हथियार भी है।

ऐसे में सूचना के आधार पर निसरपुर चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीआई ब्रजेश कुमार मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बदमाश ग्राम पिपल्या में स्थित पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे, जिसके बाद बदमाशों को गिरफ्तार करके थाने पर लेकर पुलिस पहुंची। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम छोटु पिता सीताराम, संजय पिता मोहन, पर्वत पिता कन्हैया, दिनेश पिता दवलसिंह व अरविंद पिता सुखलाल बताया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो फालिये, तलवार, लोहे की राड सहित अन्य हथियार जप्त किए है। गिरफ्तार हुए आरोपियों में से अरविंद समीप के जिले खंडवा का निवासी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button