Chhattisgarh

पेट्रोल डालते ही वैन से निकली चिंगारी, वाहन जलकर खाक, बाल- बाल बचा चालक

कांकेर, 14 जून । जिले में बड़ा हादसा टल गया. जहां एक वैन डालने के लिए पेट्रोल पंप पहुंचा. जैसे ही वाहन पेट्रोल डलाकर वहां से निकली गाड़ी से चिंगारी निकली. देखते ही देखते वो चिंगारी आग में बदल गई. बता दें कि, पूरा मामला पखांजूर थाना क्षेत्र का है.

जहां पेट्रोल पंप के पास एक वैन में भीषण आग लग गई. जिसके बाद पेट्रोल पंप में अफरातफरी मच गई. हालांकि, वाहन चालक समय रहते वाहन से उतर गया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

Related Articles

Back to top button