Chhattisgarh

सतनामी समाज के युवाओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी 66वीं परिनिर्वाण दिवस पर शत्-शत् नमन करते हुए उन्हे याद किया – मनीराम जांगड़े

कोरबा, 7 दिसंबर । भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 66वी. परिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर को अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेष अध्यक्ष मनीराम जांगड़े के नेत्त्व में समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्य के समस्त युवाओं ने घंटा घर स्थित डॉ भीमरॉव अंबेडकर जी की आदमकद प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर दीप एवं केन्डल व पुष्पमाला पहनाकर उन्हें शत्-षत नमन किए।

इस अवसर पर मनीराम जांगड़े ने कहा कि हमारे भारत देष का संविधान के निर्मिता रहे अंबेडकर जी की ही देन है कि सभी वर्ग एवं समुदाय के लोग स्वतंत्र व निर्भीक होकर जीवन यापन कर रहे हैं। विषेषकर पिछड़े वर्गों का आज चौमुखी विकास संभव हुआ है तो इसका देन डॉ भीमराव अंबेडकर जी है। उक्त कार्यक्रम में विषेष रूप से जेपी कोसले, दादूलाल लाल मनहर, सुनील पाटले डॉ रोहित वारे, राजेष कुमार मार्बल, नरेन्द्र कुमार भारद्वाज, सुरेष धारी, भुवनेष्वर कुर्रे, राजेष कुमार लहरे, सरजू अजय, तीजराम कुर्रे, विषाल राम जनजान, ओमप्रकाष बघेल, रंजीत कुमार जांगड़े, युगसागर बर्मन, कुषाग्र बघेल, सरजू अजय, मोहनीष जनजान, गौतम मयंक लहरे, सुधांषु , हुलेष्वर बंजारे, हर्ष टंडन, समीर पाटले, गौतम सिंह, सूर्यप्रकाष जर्नादन, प्रेमप्रकाष बंजारे, नीलेष कुमार आदिले, भूपेन्द्र कुमार, श्याम कुमार, सानिध्य दिनकर, मनीष, अनुरंजन, दीपक पुलस्त एवं श्रीमती रमा मिरी विषेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button