Chhattisgarh
BREAKING NEWS : बिलासपुर में बस के ऊपर गिरा पहाड़, अब तक 15 लोगों की मौत की खबर, 30 यात्री थे सवार

BREAKING : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम यात्री बस पर पहाड़ से मलबा गिर गया। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। कई लोग अभी भी मलबे में दबे हैं। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मलबे से एक बच्चे और तीन लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है।

हादसा बरठीं के पास भलू में रात 6: 25 बजे हुआ। यह बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। शाम 6 बजकर 25 मिनट पर भलू के पास पूरा पहाड़ बस पर गिर गया। बस का केवल छत्त नजर आ रहा था और लगभग आठ से 10 फीट मलबे में दब गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। इसके बाद से प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
Follow Us




