Chhattisgarh

पेंड्रा के मरवाही वन मंडल क्षेत्र में राइस मिल में घुसा भालू, टिन शेड पर 30 फीट की ऊंचाई पर फंसा, वन विभाग जुटा रेस्क्यू में

जीपीएम, 21 दिसंबर । पेंड्रा के मरवाही वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत लरकेनी–धनपुर मार्ग पर स्थित साईं फूड प्रोडक्ट राइस मिल में देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक जंगली भालू अचानक मिल परिसर में घुस आया। भालू मिल के टिन शेड पर लगे मधुमक्खी के छत्तों से शहद खाने के लिए ऊपर चढ़ गया, लेकिन करीब 30 फीट की ऊंचाई पर जाकर फंस गया और नीचे नहीं उतर सका।

भालू के मिल में घुसते ही कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा को देखते हुए राइस मिल प्रबंधन ने तत्काल कर्मचारियों के मिल परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके।

मिल संचालक प्रदीप साहू ने सुबह इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। वन अधिकारियों ने बताया कि भालू को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित रूप से नीचे उतारने की पूरी तैयारी की जा रही है। देर शाम या रात तक भालू को जंगल की ओर खदेड़ने अथवा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की योजना बनाई गई है।

भालू की मौजूदगी से आसपास के ग्रामीणों और मिल मजदूरों में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मिल परिसर और उसके आसपास के इलाके से दूर रहें तथा किसी भी तरह की भीड़ न लगाएं, ताकि रेस्क्यू कार्य में कोई बाधा न आए और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Back to top button