पृथ्वीपुर पुलिस ने किया 2 चोरियों का खुलासा: 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 60 हजार का सामान भी बरामद

[ad_1]
निवाड़ी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने 2 स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 60 हजार का सामान भी बरामद किया है। निवाड़ी पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में गठित टीम की गई थी।
थाना पृथ्वीपुर के टेहरका रोड पर रहने वाले फरियादी बिहारी लाल यादव के मकान का ताला तोड़कर चोर 57 हजार कीमत के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। वहीं चोरों ने वीपी अडजरिया के घर से करीब 80 हजार के प्रिंटर, सीपीयू, मॉनिटर व अन्य उपकरण चोरी कर लिए थे। दोनों चोरी के मामलों की पृथ्वीपुर पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल कर रही थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डावर के मार्गदर्शन में अनुभाग स्तर पर टीम गठित की गई थी।
टीम ने अपराध विवेचना के दौरान आरोपी कल्लू उर्फ लालाराम पिता धन सिंह ढीमर निवासी नई बस्ती मडवा राजगढ, रामनाथ पिता भून्ना कुशवाहा निवासी मजरा का खिरक राजापुर और बिहारी उर्फ बालमुकुंद कुशवाहा निवाड़ी मडवा रागढ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक सीपीयू, डेल कंपनी का मॉनिटर, एक एक्साइड की बैटरी सिस्टम, बैठरी रखने का एक लोहे का स्टैंड, तीन टयूब लाइटें, एक लोहा काटने का कटर और दो जोडी पायलें बरामद की है। जिनकी कुल कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों ने अन्य चोरियों और चोरी के माल के बारे में पूछताछ कर रही है।
Source link