Chhattisgarh

धीवर समाज आईटी टीम द्वारा आयोजित कैरियर काउंसलिंग में पार्षद सावित्री धीवर को आमंत्रण

रायपुर,25 मई 2025/ श्रीमती गायत्री गायग्वाल की अध्यक्षता में 1 जून 2025 को वृंदावन हाल सिविल लाईन रायपुर में होने वाली कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम हेतु सड्डू के पार्षद श्रीमती सावित्री भारत लाल धीवर को आमंत्रित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में आयोजित यह कार्यक्रम समाज के होनहार बच्चों जो कक्षा 9वीं से 12वीं में 80% से अधिक लाने वालों छात्रों को ही सम्मानित किया जाएगा और बोर्ड परीक्षा में 95% से अधिक लाने वाले छात्रों को 5100/- नगद प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा।


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती गायत्री गायग्वाल अध्यक्ष राष्ट्रीय मछुवारा संघ कर रही हैं तथा मुख्य अतिथि माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी सांसद है। कार्यक्रम की तैयारी में आई टी टीम रायपुर जोर शोर से लगा हुआ है।

सड्डू निवासी वार्ड पार्षद श्रीमती सावित्री भारत धीवर जी को कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए धीवर समाज आई टी टीम रायपुर की ओर से अशोक धीवर, दीपक धीवर, चंद्रा धीवर, छत्रपाल धीवर, हरीश, जितेन्द्र फेकर, राजेश धीवर और महेशरु ढीमर आदि।

Related Articles

Back to top button