पूर्व मुख्यमंत्री की जन्म जयंती के कार्यक्रम में शिवराज: सीएम ने कहा- अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, किसानों की जरूरत के हिसाब से मिल रहा खाद

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- CM Said Action Will Be Taken Against Those Who Spread Anarchy, Fertilizer Is Being Available According To The Need Of The Farmers
रायसेन43 मिनट पहले
शुक्रवार शाम को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा की जन्म जयंती पर सुल्तानपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। उन्होंने स्व. सुंदरलाल पटवा की मूर्ति का अनावरण और कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अगर कोई भी अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। इस तरह के लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। सफेद पोश डाकुओं को भी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। किसानों की उनकी जरूरत के मुताबिक बिना किसी परेशानी के आसानी से खाद मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है।
कलेक्टर को मंच पर बुलाकर ली जानकारी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान से लोगों की समस्याओं को हल कर हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने मंच पर ही जिला कलेक्टर अरविंद दुबे से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत पीडीएस, उज्जवला योजना सहित दूसरी योजनाओं में जोड़े गए नवीन हितग्राहियों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने मंच से लोगों को दिलाए पांच संकल्प
मुख्यमंत्री चौहान ने मंच से सभी को संकल्प दिलाया कि अपने जन्मदिन पर एक पेड़ जरूर लगाएंगे। बिजली व्यर्थ नहीं जलाएंगे। जल संरक्षण करेंगे। बेटा-बेटी में फर्क नहीं करेंगे और अपने गांव को नशामुक्त बनाने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी एवं राहत पुर्नवास मंत्री विश्वास सारंग, औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन मंत्री राजवर्धन सिंह, क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।




Source link