Chhattisgarh

पूर्व महामहिम राज्यपाल जी शिक्षक सम्मान समारोह में होंगे शामिल

रायपुर, 04 सितंबर । 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री महन्त लाल दास शिक्षण संस्थान शिवरीनारायण के द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में महाराष्ट्र राज्य के पूर्व महामहिम राज्यपाल रमेश बैस मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व महामहिम दोपहर 12:00 बजे शिवरीनारायण पहुंचेंगे। भगवान श्री नर-नारायण जी की दर्शन पूजन के उपरांत शिवरीनारायण मठ में उनका आगमन होगा। दर्शन पूजन संपन्न होने के उपरांत वे श्री महन्त लाल दास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के सभागार में उपस्थित होंगे। यहां शिक्षकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज करेंगे।

कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात माननीय पूर्व राज्यपाल जी शिवरीनारायण से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Back to top button