पूर्व मंत्री ने घोषित किए विस चुनाव के प्रत्याशी: गौरीशंकर बिसेन बोले- कांवरे, भटेरे और मौसम ही होंगे 2023 में BJP के उम्मीदवार

[ad_1]
बालाघाट3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लांजी में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री ने BJP के उम्मीदवारों की घोषणा की। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं और युवाओं के बीच कहा कि मिशन 2023 के चुनाव में बालाघाट विस से मौसम हरिनखेड़े, परसवाड़ा विस से आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे और लांजी विस से पूर्व विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे ही पार्टी की प्रत्याशी होंगे।
श्री बिसेन ने कहा कि वे 2023 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पूरे संभाव में दौरा कर कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेंगे। उन्होंने कहा कि वे बालाघाट विस की सभी 6 सीटों पर भाजपा को विजयी दिलाएंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में बिसेन द्वारा लांजी, बालाघाट और परसवाड़ा से पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा किए जाने के बाद सोमवार को राजनीति हल्को में चर्चाओ का बाजार गर्म रहा।
पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि बिसेन ने जिले की 6 में से 3 विस सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की। तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है। इसके पूर्व भी श्री बिसेन ने मप्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बालाघाट में गत दिनों आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में श्री कावरे, भटेरे और मौसम हरिनखेड़े के नाम की हामी भरी थी। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में ही वारासिवनी से पूर्व विधायक डॉ.योगेन्द्र निर्मल की कार्यशैली को लेकर खूब प्रशंसा की गई थी।
राशि स्वीकृति की मांग
इस अवसर पर भजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे ने सरकार से निर्माण कार्यों के लिए राशि स्वीकृति की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मिरिया नाले मे पुल निर्माण, करेजा बडगांव नाले पर पुल निर्माण, सहेकी पालडोंगरी नाले पर पुल निर्माण, नीमटोला थानेगांव मार्ग, टेकेपार घंसा से कटंगी मार्ग निर्माण, भिमोड़ी से टेमनी मार्ग, पाथरगांव से झींगूटोला कुम्हारी खुर्द मार्ग, पालडोंगरी सहेकी मार्ग, दहेगांव देवलगांव मार्ग निर्माण की लिए बजट स्वीकृत कराने की बात कही।

ये रहे मौजूद
नगर के वीरांगना रानी अवंती स्टेडियम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह में पूर्व विधायक धारेश्वरी दिलीप भटेरे, आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश दिलीप भटेरे, मौसम हरिनखेड़े, सत्यनारायण अग्रवाल, संजय खण्डेलवाल, दुलीचंद राजनीरे जिला पंचायत सदस्य, रेखा ताराचंद कालबेले, नारायणराव रामटेक्कर वरिष्ठ कार्यकर्ता लक्ष्मीचंद बडगैया गुलाबचंद खोब्रागड़े, गिरीश रामटेक्कर, बलीराम शिवणकर, कल्याणसिंह राणा, भुवनसिंह राहंगडाले, योगेश रामटेक्कर, विजय खेरे पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Source link