पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर और कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के बीच विवाद बना अनसुलझा, जांच रिपोर्ट शासन के पास लंबित

कोरबा, 01 दिसंबर। पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर और कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के बीच पिछले कई महीनों से जारी विवाद अब भी समाप्त नहीं हुआ है। कंवर की शिकायत पर बिलासपुर कमिश्नर सुनील कुमार जैन ने जांच पूरी कर रिपोर्ट राज्य शासन को सौंप दी है, लेकिन शासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सूत्रों के अनुसार, पूर्व मंत्री कंवर अब सूचना के अधिकार (RTI) के तहत जांच रिपोर्ट की प्रति प्राप्त करने की तैयारी में हैं, क्योंकि अभी तक उन्हें संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।
मालूम हो कि ननकीराम कंवर ने 21 सितंबर 2025 को कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ 14 बिंदुओं पर शिकायत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने 1 अक्टूबर 2025 को इस शिकायत की जांच का जिम्मा बिलासपुर कमिश्नर को सौंपा था। इस संबंध में जारी आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार ने जारी किया था।
जांच आदेश मिलने के बाद कमिश्नर ने 54 दिनों में जांच कार्य पूरा कर 24 नवंबर 2025 को रिपोर्ट राज्य शासन को भेज दी। हालांकि रिपोर्ट जमा होने की पुष्टि कंवर को मिल चुकी है, लेकिन उनके पास रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध नहीं है। उनका कहना है कि जब तक रिपोर्ट नहीं मिलती तब तक इसमें क्या निष्कर्ष हैं, कहना संभव नहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि रिपोर्ट मिलने के बाद वे हाईकोर्ट जाने पर विचार करेंगे।
बिलासपुर कमिश्नर सुनील कुमार जैन ने भी पुष्टि की कि सभी 14 बिंदुओं की जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है। अब आगे की कार्रवाई सरकार स्तर पर लंबित है।
यह मामला लंबे समय से चर्चा में है और अब सभी की निगाहें शासन के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।




