पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने सरकार पर कसा तंज: गांवों में बिकने वाली शराब बिक्री पर लगे रोक तो होगा भाजपा को चुनाव में फायदा, 100 वोट मिलेंगे अतिरिक्त

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • If There Is A Ban On The Sale Of Liquor Sold In The Villages, BJP Will Benefit In The Elections, 100 Votes Will Be Extra

जबलपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती लंबे समय से मध्यप्रदेश में शराब बंदी के खिलाफ आंदोलन करती आ रही हैं , इसी कड़ी में अब बीजेपी के पूर्व मंत्री और जबलपुर से विधायक अजय विश्नोई ने भी शराब के विषय में अपनी ही सरकार को घेरा है। अजय विश्नोई ने मध्यप्रदेश में गांव-गांव में बिक रही शराब पर सवाल उठाए हैं।

पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने कहा कि आज समूचे मध्यप्रदेश में गांव-गांव शराब की बिक्री हो रही हैं जो कि अब सामाजिक बुराई के रूप में बढ़कर कहीं न कहीं अभिशाप बन गई है। भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने इस मामले में सीएम शिवराज को पत्र लिखा है और उनसे शराब माफिया पर तत्काल एक्शन लेने की मांग की है।

अजय विश्नोई ने अपनी ही सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब हम उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का अनुसरण कर ही रहे हैं तो यू.पी की तरह यहां भी गांव-गांव शराब की बिक्री रोकी जानी चाहिए। अजय विश्नोई ने कहा हैं कि अगर सरकार गांवों में शराब बिक्री पर रोक लगा देती है तो इसका फायदा आगामी होने वाले चुनाव में बीजेपी को मिलेगा जिसमें हर बूथ पर पार्टी को कम से कम 100 वोट अतिरिक्त मिल जाएंगे क्योंकि जनता भी अवैध शराब बिक्री से परेशान है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समय से शराब की दुकान खुलती हैं और समय से ही बंद होती हैं। किसी माई के लाल में दम नही हैं कि दुकान के अलावा बाहर शराब बिकवा दे। कुछ इसी तरह का अगर मध्यप्रदेश में भी प्रयास किया जाए तो उससे गांव की जनता ना सिर्फ सहज महसूस करेगी बल्कि चुनाव में इसका सीधे-सीधे लाभ भाजपा को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही शराब के खिलाफ बोलता आ रहा हूँ और अभी हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर मांग की हैं कि गांव से शराब ना बिके और समय से दुकान बंद हो।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button