पूर्व बीएमओ पर नर्स ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप: खरगापुर स्वास्थ्य केंद्र का मामला, शिकायत पर CMHO ने गठित की जांच टीम

[ad_1]

टीकमगढ़2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के बल्देवगढ़ के पूर्व बीएमओ पर एक नर्स ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। नर्स ने घटना की शिकायत खरगापुर थाने में की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नर्स की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

खरगापुर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक नर्स ने पूर्व बीएमओ डॉ. अभिषेक सोलंकी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। नर्स ने इसकी शिकायत खरगापुर थाने में की है। नर्स ने बताया कि वह 16 अगस्त को नाइट ड्यूटी पर थी। उसी समय डॉक्टर्स क्वॉटर में डॉक्टरों की पार्टी चल रही थी। कुछ देर बाद डॉ. अभिषेक सोलंकी शराब के नशे में आए और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने नर्स को अपने गले लगाने का प्रयास, लेकिन वह वहां से भाग गई। परेशान नर्स ने इसकी शिकायत फोन पर अधिकारियों से की। 17 अक्टूबर को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं नर्स ने इसकी शिकायत सीएमएचओ पीके माहौर से की है।

अधिकारी बोले- जांच टीम गठित की

इस मामले में सीएमएचओ डॉ. पीके माहौर ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। फिलहाल दोनों से बात की गई है। दोनों ने अपना-अपना पक्ष सुनाया है। जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button