ऑनलाइन व्यापार नीति के खिलाफ अभियान: नीमच में बैनर, पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे केट के पदाधिकारी

[ad_1]
नीमचएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ शुक्रवार को केट व्यापारी संगठन द्वारा जमकर ऑनलाइन खरीदी का विरोध करते हुए अभियान की शुरुआत की गई है।
अभियान के तहत व्यापारी संगठन द्वारा शहर के टैगोर मार्ग पर स्थित दुकानदारों के बाहर पोस्टर बैनर भी लगाए गए कैट के अध्यक्ष और सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन व्यापार की नीति के कारण त्योहारों पर भी बाजार सुने दिखने लगे हैं। आने वाले 2-5 सालों में छोटे दुकानदार अपनी दुकान बंद करने पर मजबूर हो जाएंगे।
इसी गंभीर विषय पर चिंता करते हुए नीमच की केट व्यापारी संस्था द्वारा आज नीमच नगर के सभी प्रमुख बाजारों में दुकानों पर पोस्टर लगाकर ऑनलाइन व्यापार नीति के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई है।
ऑनलाइन व्यापार कंपनियों द्वारा ग्राहकों को लुभावने ऑफर देकर ऑनलाइन खरीदारी करवाई जा रही है जिससे छोटे व्यापारियों का व्यापार बिगड़ रहा है पेट के सदस्यों ने आम नागरिकों से अपील की है कि त्योहारों को देखते हुए वह परिवार सहित घर से निकले और स्थानीय दुकानदारों से ही सामानों की खरीदारी करें।

Source link