Chhattisgarh

पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जिले के तीनों कांग्रेस विधायकों से मांगा इस्तीफा

  • जांजगीर चांपा जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी काबिज

जांजगीर चांपा, 05 मार्च । जिले में आज जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ, इस चुनाव में भी बीजेपी ने दोनों पदों पर जीत हासिल की जांजगीर चांपा जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर सत्यलता आनंद मिरी ने जीत हासिल की तो वही उपाध्यक्ष पद का चुनाव गगन जयपुरिया ने जीता,आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुए चुनाव में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों ने हिस्सा नहीं लिया जिसकी वजह से बीजेपी की प्रत्याशी निर्विरोध अध्यक्ष पद पर काबिज हो गई।

इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा की यह जीत बीजेपी के हर एक कार्यकर्ता की जीत है इस जिले में कांग्रेस पार्टी के तीन तीन विधायक हैं और शर्मनाक बात ये है कि वे विधायक आज मैदान छोड़ कर भाग गए हम कांग्रेस पार्टी के तीनों विधायकों से इस्तीफे की मांग करते हैं,अपनी जीत के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी ने कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किए गए विकास कार्यों की जीत है।

Related Articles

Back to top button