Chhattisgarh

पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति जांजगीर-नैला को भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन के लिये सम्मानित करने हेतु महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जांजगीर चांपा, 30 सितम्बर। छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल ने जांजगीर-चाम्पा जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर-नैला नगर में श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति द्वारा स्टेशन रोड, अग्रसेन भवन के सामने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य एवं ऐतिहासिक मां दुर्गा पूजा उत्सव के आयोजन के लिये महामहिम राज्यपाल महोदय श्री रमेन डेका व माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति को सम्मानित करने हेतु पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि यह आयोजन पूरे प्रदेश में अपने आप में अनुठा व ऐतिहासिक है। पंडाल की भव्यता व माता रानी की प्रतिमा जीवंत है। इस कार्यक्रम की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है।

प्रतिदिन हजारो व लाखों की संख्या में प्रदेश व अन्य राज्यों से दर्शनार्थी माता के दरबार में दर्शन के लिये पहुंच रहे है। पूरी आयोजन समिति का परिश्रम अनुकरणीय व प्रशंसनीय है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति जांजगीर-नैला के अध्यक्ष, समाजसेवी राजेश पालीवाल को सम्मानित करने का आग्रह करते हुये पत्र लिखा है।

Related Articles

Back to top button