Chhattisgarh
पूर्व धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कलेक्टर को लिखा पत्र,माढर शाखा नहर एवं भाटापारा मुख्य नहर खोलने की मांग

रायपुर/ धरसीवां: पूर्व विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर माढर शाखा नहर एवं भाटापारा मुख्य नहर को खोलने की मांग की है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि धरसीवां एवं तिल्दा क्षेत्र के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने उनके समक्ष जल संकट को लेकर बात कही।

जिसको लेकर आज पूर्व विधायक शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है, जिससे आने वाले समय में निस्तारी के लिए पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो सकती है। ग्रामीणों को आने वाली गर्मी में पानी की दिक्कत न हो, इसके लिए नहरों को अविलंब खोलने की आवश्यकता है।
उन्होंने प्रशासन से पत्र लिखकर निवेदन किया कि ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नहरों को खोला जाए ताकि क्षेत्र वासियों को राहत मिल सके।
Follow Us