किसान का पैसों से भरा बैग चोरी: किसान सोयाबीन की फसल बेचकर लाया था 98 हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]
अशोकनगर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अशोकनगर की विदिशा रोड स्थित खाद गोदाम के पास से एक किसान का पैसों से भरा हुआ बैग चोरी हो गया। किसान सोयाबीन की फसल बेचने के बाद डीएपी खाद खरीदने के लिए गोदाम पर गया हुआ था। इसी दौरान उसने पैसे अपनी बाइक पर टांग दिए थे और वहीं पास में बैठा था। तभी अचानक से उसका बैग चोरी हो गया, जिसमें 98 हजार रुपए रखे हुए थे।
बंयगा गांव निवासी किसान इंद्रभान सिंह यादव 48 साल बुधवार को 19 क्विंटल 30 किलो सोयाबीन लेकर मंडी में बेचने आया था। सोयाबीन की मंडी होने के बाद किसान व्यापारी से पैसे लेकर बाइक से सीधा खाद गोदाम पहुंच गया। उसे 12 कट्टी डीएपी खाद की आवश्यकता थी, लेकिन शाम होने की वजह से वे डीएपी खाद नहीं ले पाया और तब तक गोदाम बंद हो गई थी।
जिसके बाद किसान को उसके रिश्तेदार मिल गए वह उनसे बातचीत करने लगा। इसी दौरान उसने अपना बैग बाइक के हैंडल पर टांग दिया था। बाइक के पास में ही बैठकर दोनों बातचीत करने लगे । कुछ देर बाद जब किसान ने देखा तो उसका बैग चोरी हो चुका था। जिसके बाद उसने आसपास काफी तलाश की लेकिन कही पता नहीं चला। फिर वह कोतवाली थाने पहुंचा और वहां पर उसने चोरी होने का शिकायती आवेदन दिया है ।
पास में ही खड़े व्यक्ति पर संदेह
किसान ने बताया कि, जिस वक्त वह पैसों से भरा हुआ बैग लेकर बाइक के पास खड़ा था, तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और आकर उससे बीड़ी मांगी। जब उसने बीड़ी दे दी तो वह वहीं पर खड़ा रहा। जैसे ही वह रिश्तेदारों से बातचीत करने लगा इसी दौरान उसने पैसों से भरा हुआ बैग उड़ा दिया और वह मौके से भाग गया। उसकी काफी तलाश की लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला ।
Source link