मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान: डंडापुरा में आयोजित हुआ शिविर, हितग्राहियों ने योजनाओं में नाम जुड़वाने किया आवेदन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Vidisha
  • Fourth Camp Organized In Dandapura, Beneficiaries Applied To Get Their Names Included In The Schemes

विदिशा36 मिनट पहले

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत विदिशा में नगर पालिका ने एक शिविर का आयोजन किया है। इस शिविर का उद्देश्य कि ऐसे हितग्राही जो पात्र हितग्राही जिन्हें अभी तक शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले।

नगरपालिका नगर पालिका द्वारा विदिशा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अभी तक तीन शिविर का आयोजन हो चुका है। बुधवार को चौथा शिविर डंडापुरा में आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग विभिन्न योजनाओं में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर रहे है। साथ ही लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी। भाजपा नेता मुकेश टंडन मौजूद रहे।

वहीं, नगर पालिका की महिला कर्मचारी नेहा ने कहा कि बुधवार को डंडापुरा में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें में 3 वार्डों के लोगों में शासन की योजनाओं में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिए हैं। पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के लिए शिविर लगाया गया है। इसमें खाद्यान पात्रता पर्ची में नाम जुड़वाने के लिए ज्यादा लोगों ने आवेदन दिए हैं, वृद्ध पेंशन योजना मजदूर कार्ड सहित कई योजनाओं में नाम जुड़वाने के लिए लोगों द्वारा आवेदन किए गए हैं। इन आवेदनों की जांच करने के उपरांत पात्र हितग्राहियों को अगले शिविर में लाभ दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button