Chhattisgarh
पूरी अजमेर एक्सप्रेस से AC Coach में पकड़े गए दो गांजा तस्कर
रायपुर,1 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक रेल धर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देश चलाए जा रहे हैं गांजा तस्करों के विरुद्ध अभियान के तहत आज दिनांक एक 11 2022 को पूरी अजमेर एक्सप्रेस से 19 किलो गांजा एसी कोच से पकड़ा गया दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गांजा तस्करों के नाम – अजय मासी पिता राजू मसीह निवासी भिलाई दुर्ग, दूसरे का नाम सुमन सुमन पिता लिंगा राजू निवासी भिलाई दुर्ग।
Follow Us