पुष्पेंद्र सिंह बने क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष: नातीराजा के प्रस्ताव का समाज ने किया समर्थन, नवनिर्वाचित अध्यक्ष बोले- नहीं होगी जातिवादी कट्टरता की बात

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Tikamgarh
- The Society Supported The Proposal Of Natiraja, The Newly Elected President Said There Will Be No Talk Of Casteist Bigotry
टीकमगढ़32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर के राजशाही किले में दशहरा मिलन समारोह के दौरान क्षत्रिय समाज की बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओरछा रियासत के महाराज नातीराजा सवाई महेंद्र मधुकर शाह जूदेव ने की। इस मौके पर पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला को क्षत्रिय महासभा का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।
समारोह के दौरान क्षत्रिय समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। इसके बाद सहभोज का आयोजन किया गया। 2 साल बाद आयोजित दशहरा मिलन समारोह को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। इस मौके पर जिले भर के क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।
जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि क्षत्रिय समाज की किसी भी मीटिंग में जातिवादी कट्टरता की बात नहीं की जाएगी। क्षत्रिय धर्म कभी भी स्वार्थ के लिए नहीं जाना गया, बल्कि असली क्षत्रिय वह है जो सभी समाज के लोगों के हित के लिए खुद का सर्वस्व न्योछावर कर दे। कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र सिंह बुंदेला, विश्वजीत सिंह बुंदेला, मान सिंह बुंदेला, पार्थ देव सिंह, पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला सहित जिलेभर से आए क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।
कुरीतियां मिटाने पर दिया जोर
क्षत्रिय समाज के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम करना जरूरी है। समाज के भटके हुए लोग व्यसन मुक्त होकर सर्व समाज के हित में मिल-जुलकर काम करें।




Source link