दिन और रात को चलने लगी ठण्डी बयार: सुबह-शाम मौसम में घुली ठण्डक, ऊनी कपड़े आए बाहर

[ad_1]
इंदौर30 मिनट पहले
इस बार अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में दस्तक देने के बाद गायब हुई ठण्ड अब फिर अपने गुलाबी रूप में लौटने लगी है। दिन और रात के तापमान के उतार-चढ़ाव के बीच दो दिन से मौसम एक जैसा बना हुआ है। इसके तहत दिन और रात का तापमान स्थिर है। दो दिन से सुबह और शाम कंपकंपी है और लोगों के ऊनी वस्त्र बाहर आ गए हैं।
मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 29.2 (-1) तथा रात का न्यूनतम तापमान 14.8 (+1) था। इसी तरह बुधवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 29.5 (-1) तथा रात का न्यूनतम तापमान 14.8 (+1) रहा। इस तरह 9 नवम्बर को जहां रात का न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री यानी 5 डिग्री ज्यादा था उसकी तुलना में अब तापमान में काफी गिरावट है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 10 दिनों तक अभी मौसम ऐसा ही रहने के आसार है। इस दौरान एकाध डिग्री का उतार-चढ़ाव हो सकता है। खास बात यह कि सुबह और शाम हल्की ठण्ड के बाद दिन में अच्छी धूप होने के साथ मौसम बिल्कुल साफ है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल मौसम में कोई बड़े बड़े परिवर्तन के संकेत नहीं हैं। 18 नवम्बर को पश्चिम विक्षोभ रहेगा लेकिन वह काफी कमजोर है। इसके चलते इसका ज्यादा प्रभाव नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर कम है। 20 नवम्बर के बाद इंदौर सहित आसपास के शहरों में तापमान एकाध डिग्री कम हो सकता है। उधर, ठण्ड का असर शुरू होते ही शहर में कई स्थानों पर ऊनी कपड़ों के बाजार सज गए हैं।
Source link