पुश्तैनी जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत: कलक्ट्रेट पहुंचे आदिवासी परिवार, भाजपा नेता पर लगाए अवैध कब्जे के आरोप

[ad_1]
टीकमगढ़एक घंटा पहले
जिले की जतारा जनपद के ग्राम पंचायत नादिया के दो दर्जन से ज्यादा आदिवासी किसान सोमवार शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। उन्होंने गांव के पूर्व सरपंच के परिजनों पर पुश्तैनी जमीन पर अतिक्रमण के आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद आदिवासियों ने एसपी दफ्तर में भी शिकायत दर्ज कराई है।
नादिया गांव निवासी हजजू आदिवासी, बाबू आदिवासी, लक्ष्मण आदिवासी ने बताया कि तीन पीढ़ियों से वे अपनी पुश्तैनी जमीन पर खेती-बाड़ी करते चले आ रहे हैं। हाल ही में पूर्व सरपंच रंजीत यादव, प्रमोद यादव, मीरा यादव, राम सिंह यादव राजस्व अमले के साथ हथियार लेकर जमीन की नाप तोल कराने पहुंचे। उन्होंने अपने पट्टे की जमीन की नापतोल हमारी पुश्तैनी जमीन में करा दी। जब हम लोगों ने विरोध किया तो सभी लोगों ने हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी दी।
आदिवासियों ने पूर्व सरपंच के परिजनों पर फर्जी सीमांकन कराए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सीमांकन कराने से पहले राजस्व विभाग की ओर से हम लोगों को किसी भी प्रकार की सूचना या नोटिस जारी नहीं किया गया। आज आदिवासी परिवारों ने कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कराकर पुश्तैनी जमीन से कब्जा हटाए जाने की मांग की।
भाजपा नेता है प्रमोद यादव
आदिवासियों ने भाजपा नेता प्रमोद यादव पर जबरन जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कार्यकाल में प्रमोद का छोटा भाई पंचायत सरपंच था। इसी दौरान उन्होंने फर्जी तरीके से जमीन का पट्टा बना लिया और अब हमारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है। आदिवासियों का आरोप है कि सत्ता में होने के चलते भाजपा नेता के खिलाफ थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
डिप्टी कलेक्टर ने दिया जांच का भरोसा
आदिवासियों का ज्ञापन लेने के बाद डिप्टी कलेक्टर संजय जैन ने तत्काल मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि आदिवासियों का शिकायत पत्र जतारा एसडीएम को भेजा जा रहा है। अगर अवैध तरीके से आदिवासियों की जमीन पर कब्जा होगा तो उसे तत्काल हटाया जाएगा।


Source link




