पुल से 2 फीट ऊपर पानी बहा: ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कर रहे नदी पार, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Villagers Crossing The River Risking Their Lives, The Administration Is Not Paying Attention
दतिया3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दतिया के सेवढ़ा में सिंध नदी पुल पर जान जोखिम में डालकर वाहनों से ग्रामीण नदी पार कर रहे हैं। ऐसे में नदी के तेज बहाव के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन की ओर से इस तरफ कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। बता दें कि मनोहर थाना क्षेत्र से दांगीपुरा जाने वाले रास्ते के बीच खाता खेड़ी नदी के पुल के ऊपर करीबन 1-2 फिट पानी होने के बाद भी राहगीर, वाहन चालकों द्वारा जान जोखिम में डालकर वाहन निकालने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा इस ओर कोई अंकुश नहीं लगाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
सेवढ़ा थाना क्षेत्र से भिंड जाने वाले रास्ते के बीच सिंध नदी पर बने पुल के ऊपर करीबन 1-2 फिट पानी होने के बाद भी राहगीर, वाहन चालकों द्वारा पानी के अंदर जान जोखिम में डालकर वाहन निकालते बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा इस ओर कोई अंकुश नहीं लगाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
बारिश के इस सीजन में सिंध नदी उफान पर है। जिस कारण नदी का पुल पानी मे तकरीबन एक से दो फिट तक डूबा हुआ है। पुल के ऊपर पानी रहने के बावजूद भी ग्रामीण अपनी बाइक, गाड़ी और पैदल निकल कर इसे पार करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में नदी के बहाव के कारण कभी भी बढ़ा हादसे होने की संभावना है। पिछली वर्ष सिंध नदी में आई बाढ़ से नदी का बढ़ा पुल बह गया था। वही भिण्ड जाने के लिए अब केवल छोटा ही है, जो पानी मे डूबा हुआ है।लोग अब पानी में होकर जाने को मजबूर है। ऐसे में जल्द ही प्रशासन द्वारा अगर कोई अंकुश नहीं लगाया जाता है तो कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है।
Source link