Chhattisgarh

पुलिस स्मृति दिवस पर अमर जवानों को दी गयी आत्मीय श्रद्धांजलि

कोण्डागांव। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाईन में शहीद स्मारक में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा अमर जवानों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया। इस मौके पर विधायक नारायणपुर एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड चंदन कश्यप, कलेक्टर  दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती पटेल और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों-जवानों, मीडिया प्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा देश की रक्षा में दी गयी उनकी शहादत को नमन किया।

.इस दौरान रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत के नेतृत्व में सशस्त्र जवानों की दुकड़ी ने मार्च-पास्ट प्रस्तुत कर शहीद स्मारक में अमर जवानों को सलामी दी। वहीं जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर उन्हे सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों तथा जवानों सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button