पुलिस से चार कदम आगे बदमाश: रीवा में गांजा-कोरेक्स के बाद स्मैक-ब्राउन शुगर की तस्करी शुरू, 3 आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Smack brown Sugar Started After Ganja corex In Rewa, Three Accused Arrested, Illegal Drugs Seized

रीवा18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल - Dainik Bhaskar

फाइल

रीवा जिले में देशी शराब व गांजा-कोरेक्स के बाद स्मैक और ब्राउन शुगर का नशा गांव-गांव पैर पसार चुका है। इस बात का खुलासा मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए नशे के खिलाफ अभियान में हुआ है। यहां एसपी नवनीत भसीन ने हेल्पलाइन नंबर ​जारी किया है, जिसमें स्मैक और ब्राउन शुगर की कई शिकायतें आई है।

ऐसे में चोरहटा पुलिस और सिटी कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर नशे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चोरहटा: फेरी लगाकर बेचता था स्मैक
नौबस्ता चौकी प्रभारी मनोज गौतम ने बताया कि आरोपी राजेश प्रताप सिंह परिहार पुत्र कृष्ण प्रताप 37 वर्ष निवासी ग्राम बरती-छिबौरा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना फेरी लगाकर स्मैक बेचता था। मुखबिर की सूचना पर 5.5 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। जब्त स्मैक की कीमत बाजार में 11000 रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में कहा कि शहर से देहात तक घूम फिर कर इलेक्ट्रॉनिक तराजू से नापतोल कर नशे का कारोबार करता था। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस का मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया है।

सिविल लाइन में नशे के खिलाफ नुक्कड़ सभा

सिविल लाइन में नशे के खिलाफ नुक्कड़ सभा

सिटी कोतवाली: दो तस्कर ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाए
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एपी सिंह ने बताया कि एक मुखबिर से लोही गांव के पास ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों के बाइक में खड़े होने की सूचना आई। संबंधित जगह में दबिश देकर 2 आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में एक आरोपी ने आशीष दुबे पुत्र सुनील निवासी खम्हा और दूसरे ने प्रभाकर उर्फ बिट्टू जायसवाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी समान बताया। जेब की तलाशी में 2.41 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। जिसकी बाजार में कीमती 15000 रुपए है। दोनों आरोपियों को NDPS Act दर्ज किया है।

सोहागी: कोरेक्स बेचने वाला मेडिकल संचालक गिरफ्तार
सोहागी थाना प्रभारी ओपी तिवारी ने अडगड नाथ मंदिर के पास चेकिंग लगाई। तभी साइबर सेल की मदद से बाइक क्रमांक MP 17 MV 3616 को रोका गया। थैला चेक करने पर आरोपी ने अपना नाम प्रेम कुशवाहा पुत्र वीरेन्द्र कुमार 36 वर्ष निवासी मझिगवां बताया। कहा कि वह अवरार मोहम्मद पुत्र महीनुद्दीन अंसारी 21 वर्ष निवासी पेडरिया डीही थाना लौर से कोरेक्स लेकर आया है। ऐसे में दुकान में दबिश देकर 33 नग कफ सीरफ जब्त कर गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।

सिविल लाइन: कबाड़ी मोहल्ला में नुक्कड़ नाटक
सिविल लाइन थाना अंतर्गत कबाड़ी मोहल्ला में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जहां नशे से बचाव व सामाजिक बुराइयों के बारे में जानकारी दी। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नशे से दूर रहने, नशीले पदार्थ बिक्री करने वाले, नशा बेचने वालों के संबंध में सूचना देने की अपील की गई। साथ ही महिलाओं को अपने बचाव के लिए आवश्यक समझाइश दी। सभी मोहल्ले वासियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। नशे या किसी अवैध गतिविधियों की सूचना मोबाइल नंबर 9479997171 पर कर सकते हैं।

[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button