पुलिस से उलझा युवक, खुद को बताया नपाध्यक्ष, VIDEO: नशे में धुत बाइक चला रहा था, पुलिस ने रौका तो बोला- हाउ आर योर कंडीशन एप्लाई फॉर मी…?

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • He Was Driving A Drunken Bike, When The Police Stopped He Said How Are Your Condition Applicable For Me…?

शिवपुरी7 घंटे पहले

शिवपुरी के देहात थाना पुलिस उस वक्त चकित रह गई जब नशे में धुत बाइक सवार ने उसे अपने आप को नगर पालिका अध्यक्ष बता दिया। दअरसल बीती रात देहात थाना पुलिस वाहनों को चेक कर रही थी। तभी एक युवक शराब के नशे में धुत्त होकर बाइक से थाने के सामने से गुजर रहा था। पुलिस ने बाइक सवार को रोका। तो युवक पुलिस को धौंस दिखाते हुए खुद को नगर पालिका अध्यक्ष बताने लगा। पुलिस भी हैरान थी क्योंकि वह जानती थी कि शिवपुरी नपा की सीट पर इस बार महिला अध्यक्ष बैठी हुई है।

हाउ आर योर कंडीशन एप्लाई फॉर मी?

युवक शराब के नशे में लगातार पुलिस से उलझते हुए पुलिस से सवाल कर रहा है कि ‘हाउ आर योर कंडीशन एप्लाई फॉर मी…..?’ बताया जा रहा है कि पहले तो पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया। लेकिन जब वह नहीं माना तो उसका अध्यक्षी का भूत उतार दिया।

देहात थानांतर्गत बुधवार की देर रात पुलिस शराब पीकर वाहन चला रहे लोगों का चालान काट रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां से गुजरे। पुलिस ने वाहन को रोका और युवकों को गाड़ी अंदर थाना परिसर में ले जाने को कहा। युवक अपनी बाइक को अंदर ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ, बल्कि यह कहता हुआ नजर आया है कि मैं अध्यक्ष हूं कुछ तो लिहाज करो। इसके बाद वह पुलिस से यह पूछता नजर आया कि हाउ आर योर कंडीशन एप्लाई फॉर मी…..?

इस दौरान उसने फोन पर किसी से बात भी कराई और पुलिस वालों को फोन देते हुए बोला कि अध्यक्ष साहब से बात करो। जब पुलिस वालों ने बात करने से मना कर दिया तो वह फोन पर यह कहता हुआ नजर आया कि मम्मी ये मेरी गाड़ी रोक रहे हैं। इस दौरान शराब के नशे में धुत युवक कई बार सड़क पर गिर भी गया, जिसे पुलिस वाले समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन जब वह नहीं माना।

पुलिस ने उतारा युवक का भूत

सूत्रों की मानें तो कुछ देर बाद शराबी युवक की अध्यक्षी का भूत उतार दिया। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस संबंध जब नपाध्यक्ष से बात की गई तो उनका कहना था कि वह मेरा बेटा नहीं था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button