पुलिस शहीद दिवस: कंधे पर बंदूक, सिर झुका, पुलिस बैंड की थाप पर शहीद जवानों को सलामी

[ad_1]

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

नर्मदापुरम संभाग मुख्यालय पर 21 अक्टूबर शुक्रवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। 9 बजे पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर कंधे पर बंदूक, सिर झुका, पुलिस बैंड की थाप पर शहीद जवानों को सलामी दी। नर्मदापुरम डीआईजी जेएस राजपूत, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह, एनसीसी से कर्नल सहित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने उद्वबोधन दिया। एक साल में देशभर में शहीद हुए 264 जवानों के नामों उच्चारण कर, सभी को याद किया। एसडीएम मोहिनी शर्मा, डीएसपी संतोष मिश्रा, एसडीओपी पराग सैनी, तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया, नपा सीएमओ विनोद शुक्ला सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

भारत-तिब्बत सीमा की रक्षा करते शहीद हुए 10 पुलिसकर्मी

1959 में चीन से लगी हमारी सीमा की रक्षा करते हुए 21 अक्टूबर को 10 पुलिसकर्मियों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। चीन के सैनिकों ने धोखे से एक पहाड़ी से गोलियां चलाना और ग्रेनेड्स फेंकना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी खुद की सुरक्षा का कोई उपाय नहीं करके गए थे। जिससे उस हमले में हमारे 10 वीर पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। 13 नवंबर, 1959 को शहीद हुए दस पुलिसकर्मियों का शव चीनी सैनिकों ने लौटाया। उन पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार हॉट स्प्रिंग्स में पूरे पुलिस सम्मान के साथ हुआ। उन पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर साल 21 अक्टूबर को नेशनल पुलिस डे या पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। पहले तिब्बत के साथ भारत की 2,500 मील लंबी सीमा की निगरानी की जिम्मेदारी भारत के पुलिसकर्मियों की थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button