पुलिस विभाग ने किया मैराथन का आयोजन: झाबुआ के खिलाड़ी और आम लोग हुए शामिल

[ad_1]
झाबुआ31 मिनट पहले
झाबुआ में शुक्रवार को पुलिस ने पुलिस स्मृति दिवस और झंडा दिवस के मौके पर मैराथन का आयोजन किया। सुबह 8:00 बजे झाबुआ बस स्टैंड से शुरू हुई। मैराथन कॉलेज ग्राउंड पहुंचकर समाप्त हुई।
एडिशनल एसपी प्रेमलाल कुर्वे ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया दौर में बड़ी संख्या में खिलाड़ी और आम लोग शामिल हुए जिसमें महिलाओं की संख्या भी खाती थी। दौड़ में गुड मॉर्निंग महिला, योगा क्लब के सदस्य खिलाड़ी और युवा शामिल हुए।
दौड़ में एडिशनल एसपी कुर्वे के साथ जिला खेल अधिकारी विजय सलाम, यातायात प्रभारी रंजीत ठाकुर, कोमल बारिया पीटीआई कुलदीप धाबाई, योगेश गुप्ता, नरेश राजपुरोहित समेत अन्य खेल प्रेमी भी शामिल हुए।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us