18 दिन चली चालानी कार्रवाई: जिले में 2047 वाहन चालक बिना हैल्मेट के मिले, 5 लाख 11 हजार जुर्माना बसूला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Datia
  • 2047 Drivers Were Found Without Helmet In The District, 5 Lakh 11 Thousand Fine Was Imposed

दतियाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जबलपुर हाई कोर्ट ने बिना हैल्मेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आया। ्पुलिस ने सख्ती कर 18 दिन तक लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती दिखाई। इस दौरान 2047 वाहन चालक बिना हैल्मेट के मिले, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

पुलिस मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक को आदेश जारी कर दो पहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने, शासकीय, निजी कार्यालयों, संस्थाओं, स्कूल, कॉलेज में बिना हैल्मेट के प्रवेश नहीं देने, शासकीय कार्यालयों में जाने वाले वाहन चालकों को बिना हैल्मेट प्रवेश नहीं देने, पेट्रोल पंपों पर बिना हैल्मेट पेट्रोल नहीं भरने, दो पहिया वाहन पर पीछे बैठी सवारी को भी हैल्मेट पहनने संबंधी 18 दिन का अभियान चलाया।

5 लाख 11 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला
सभी थाना क्षेत्रों में हैल्मेट लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने संबंधी निर्देश दिए। इस दौरान दतिया जिले में यातायात पुलिस ने 18 दिन चले अभियान में 2047 वाहन चालक बिना हैल्मेट के मिले, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इन वाहन चालकों से पुलिस ने 5 लाख 11 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला। पुलिस की ओर से वाहन चालकों को हैल्मेट लगाने के लिए सख्ती बढ़ी तो वाहनों से घूमने फिरने वाले और एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने वाले लोगों ने हैल्मेट लगाना शुरू कर दिया, लेकिन कार्रवाई बंद होते ही लोग फिर से बिना हैल्मेट के दिखने लगे हैं।

2 से 20 अक्टूबर तक चलाया अभियान
जिले में 2 अक्टूबर से बिना हैल्मेट पहने वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया था। इस अभियान में यातायात, कोतवाली देहात थाना पुलिस सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग की गई। जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए नहीं मिले, उन्हें यातायात नियम बताकर पालन करने की शपथ दिलाई। पुलिस ने अभियान में स्कूलों में विद्यार्थियों को यातायात नियमों व दो पहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट न लगाने के जोखिम बताए। उन्होंने जन जागरूकता अभियान के जरिए नगर के चौराहों व अन्य स्थानों पर नुक्कड़ सभा से जागरूक किया।

आगे भी अभियान जारी रहेगा
सूबेदार नईम खान, यातायात पुलिस दतिया ने कहा कि अभी तक जिले में अभियान के तहत कुल दो हज़ार से ज्यादा चालान कटे गए है। जिम कुल पांच लाख से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। साथी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यह अभियान जारी रहेगा

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button