National

पुलिस मुठभेड़ में गोकश घायल, गिरफ्तार

गाजियाबाद, 12 नवम्बर । एसओजी ग्रामीण एवं थाना मोदीनगर पुलिस ने स्कूटी सवार अपराधियों से हुई मुठभेड़ में 01 गोकश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक अन्य साथी फरार हो गया। अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र, चोरी की स्कूटी बरामद, छुरी व रस्सी बरामद की है। एसओजी टीम एसपी ग्रामीण एवं थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा तिबडा बम्बा से मानकी रोड के पास वाले रास्ते पर स्कूटी पर सवार गौ तस्करों एवं मोदीनगर पुलिस में हुई मुठभेड़ के दौरान आस मोहम्मद निवासी समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त पर करीब 01 दर्जन से अधिक गोकशी/हत्या का प्रयास आदि के अभियोग पंजीकृत हैं।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त आस मोहम्मद ने बताया की वह अपने अन्य साथी गोलू के साथ मिलकर पशुओं को जंगल में ही काट कर 200 प्रति किलो के हिसाब से परबेज एब आरिफ की दुकान पर किराये की महिंद्रा पिकअप में लादकर बेच आते थे। हम लोगों ने इससे पूर्व गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर आदि क्षेत्रों में गोकशी की घटना कर चुके हैं तथा आज भी गायों की तलाश में थे।

Related Articles

Back to top button