13 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं: प्रीतम लोधी कल सपा में शामिल होकर अपना आमरण अनशन खत्म करेंगे

[ad_1]
शिवपुरीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी बयानबाजी के चलते भाजपा से निष्कासित प्रीतम सिंह लोधी 13 दिन से पिछोर में आमरण अनशन पर बैठे हैं। 1 नवंबर को सपा में शामिल होकर अपना आमरण अनशन खत्म करेंगे। हालांकि उनके पुत्र राकेश लोधी का कहना है कि अभी पार्टी में शामिल होने का कोई निर्णय नहीं लिया है।
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यश भारतीय ने बताया कि समाजवादी पार्टी का चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 17 सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठे प्रीतम लोधी का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शामिल होकर समाप्त कराएंगे।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में तीन विधायक मुकेश वर्मा शिकोहाबाद, सचिन यादव जसराना, सर्वेश सिंह यादव सिरसागंज शामिल रहेगें। प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के इटावा से भिंड, ग्वालियर, दतिया, झांसी होते हुए 1 नवंबर की दोपहर 12 बजे पिछोर पहुंचेगा।
Source link