पुलिस-परिवहन विभाग की संयुक्त चेकिंग: रीवा नेशनल हाईवे में 86 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई, 1.25 लाख रुपए वसूला राजस्व

[ad_1]
रीवा22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रीवा जिले में पुलिस व परिवहन विभाग का संयुक्त चेकिंग अभियान जारी है। यहां नेशनल हाईवे में 86 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। साथ ही सवा लाख रुपए राजस्व वसूल किया है। चेकिंग के दौरान आरटीओ मनीष त्रिपाठी, डीएसपी ट्रैफिक मनोज शर्मा, परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी अजय मार्को, यातायात थाना प्रभारी दिलीप तिवारी, रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी पुष्पेंद्र यादव, सोहागी थाना प्रभारी ओपी तिवारी, हनुमना चेकपोस्ट प्रभारी आरबी सिंह मौजूद रहे। तीन दिन से चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से मोटर मालिकों और वाहन चालकों में हड़कंप की स्थितियां है।
31 अक्टूबर को सुबह से देर रात तक चली कार्रवाई के दौरान रीवा-रायपुर कर्चुलियान, सतना-चोरहटा, रीवा-सोहागी और रीवा-हनुमना आदि मार्गों में वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान 450 यात्री, माल वाहक और चार पहिया, दो पहिया वाहनों को चेक किया गया। जिनमे 86 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 121030 रुपए राजस्व वसूल किया गया है।
चेकिंग के दौरान जिन वाहनों पर खामियां पाई गई। उन पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत जुर्माना किया है। हाईवे पर तेज गति से दौड़ रही फोर व्हीलर बस एवं वाहनों पर इंटरसेप्टर व्हीकल के माध्यम कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान जिला पुलिस व पुलिस लाइन का बल मौजूद रहा।
बहुत सारी सड़क दुर्घटनाएं ओवरलोडिंग क्लीनर के द्वारा वाहन चलाने पर शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन को ज्यादा तेज गति से चलाने पर दो पहिया वाहनों पर चालको के द्वारा हेलमेट न लगाने पर एवं ओवर लोडिंग करने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत जुर्माना किया गया।
रायपुर कर्चुलियान में 66000 रुपए वसूली
बताया गया कि रायपुर कर्चुलियान में चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने 33 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 66000 रुपए का राजस्व वसूला है। इसके साथ ही थाना प्रभारी सोहागी के साथ परिवहन सुरक्षा स्कवाड व चेकपोस्ट चाकघाट की टीम ने हाईवे पर 40 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की।वहीं हनुमना चेकपोस्ट पर 10 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
Source link