पुलिस ने 60 हजार इनामी दो बदमाश पकड़े: आत्महत्या के लिए प्रेरित किया, जिससे कर्ज से डूबे व्यक्ति ने दे दी थी जान

[ad_1]
मुरैना32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुरैना की कोतवाली थाना पुलिस ने 30-30 हजार के इनामी दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इन पर आरोप हैं कि इन्होंने एक कर्जदार व्यक्ति को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया था जिससे उसने मुरैना शासकीय गेस्ट हाउस पर आकर आत्महत्या कर ली थी।
बता दें, कि कुछ समय पहले मुरैना के गेस्ट हाउस पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली थी। पुलिस ने लाश के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया था। पुलिस ने लाश की शिनाख्त कराई तथा जब सुसाइट नोट पढ़ा तो उसमें लिखा था कि वह व्यक्ति प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। इस कारोबार में उसके साथ 10 लोग और शामिल थे। उन लोगों ने इसके साथ बेईमानी की तथा उसे कर्जदार बना दिया। जब वह कर्ज नहीं चुका सका तो उसको परेशान करने लगे। उनके परेशान करने से वह इतना परेशान हो गया कि उसने आत्महत्या कर ली। उसने मुरैना शासकीय गेस्ट हाउस पर जाकर आत्महत्या की तथा सुसाइड नोट में सभी लोगों को इसका जिम्मेदार बनाया था।
पांच लोग गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों को एसआई पवन सिंह भदौरिया के नेतृत्व में गई टीम द्वारा ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर 30-30 हजार रुपए का इनाम रखा गया था।
Source link