पुलिस ने मां बेटी को किया गिरफ्तार: पत्नी व बेटी के चरित्र पर संदेह करता था पिता

[ad_1]
मुरैनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मुरैना में चरित्र शंका में एक घर बर्बाद हो गया। एक व्यक्ति अपनी पत्नी व बेटी के चरित्र पर संदेह करता था। जिसको लेकर आए दिन परिवार में कलह होता था। अंत में मां-बेटी ने मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। यह नजारा बेटे ने देख लिया और पुलिस बुलवाकर मां बेटी को पकड़वा दिया। अब, दोनों मां-बेटी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
बता दें, मुरैना के सबलगढ़ के महाराणा प्रताप नगर में रहने वाला रामकुमार पांडे का हंसता खेलता परिवार है था। परिवार में पत्नी गिरजा देवी व एक बेटा भूपेन्द्र पांडे व एक बेटी राधिका रहते थे। रामकुमार पांडे पत्नी गिरजा देवी व बेटी राधिका के चरित्र पर शक करने लगा था। उसे इस बात का शक रहता था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से शारीरिक संबंध हैं। इसके साथ ही वह बेटी पर भी शक करता था कि बेटी भी उसके साथ में बाहर जाती है। इसी बात को लेकर परिवार में कलह होता रहता था। इस कलह में उसके बेटा भूपेन्द्र पिता के साथ था।
मां-बेटी ने मारा पिता को
भूपेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वह दूसरे कमरे में था। अचानक पिता के चीखने की आवाज उसे सुनाई दी। वह दौड़कर खिड़की पर देखने पहुंचा कि अन्दर क्या हुआ है। उसने खिड़की से झांककर देखा कि उसकी बहन राधिका उसके पिता रामकुमार पांडे के कंधे पर बैठी है और उसकी मां हथौड़े से उसके पिता के सिर पर वार कर रही है। वार से उसके पिता का सिर, लहू-लुहान हो गया। उसके बाद उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। यह नजारा देखकर उसने कमरे की बाहर से तुरंत कुंडी लगा दी और दोड़कर सबलगढ़ थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।
कमरे में पड़ी थी रामकुमार की लाश
बेटा भूपेन्द्र जब पुलिस को लेकर घर पहुंचा तो पुलिस ने देखा कि रामकुमार पांडे की लाश कमरे में पड़ी हुई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया और उसके बाद दोनों मां-बेटी को हिरासत में ले लिया।
ASP के सामने कबूली पूरी बात
एडिशनल SP रायसिंह नरवरिया ने जब दोनों मां-बेटी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मृतक रामकुमार पांडे उनके चरित्र पर संदेह करता था, जिसको लेकर आए दिन घर में कलह होती थी। जब मां-बेटी रोज-रोज की इस कलह से तंग आ गईं तो उन्होंने क्रोध में आकर उसकी हत्या कर दी।
Source link