Chhattisgarh

पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज, वृद्ध महिला का विधि विधान से किया अंतिम संस्कार

बलौदाबाजार, 20 जुलाई । बलौदाबाजार जिले के थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए एक वृद्ध महिला का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया। सहायक उप निरीक्षक नेतराम साहू और आरक्षक कामदेव गायकवाड ने ग्रामवासियों द्वारा मना करने के बावजूद भी महिला का अंतिम संस्कार किया।

ग्राम शुक्लाभाटा निवासी मृतिका महिला जूगाबाई धृतलहरे उम्र 75 साल ने जिला अस्पताल बलौदाबाजार में इलाज के दौरान 18 जुलाई 2025 को अंतिम सांस ली। महिला के संबंध में ग्रामवासियों और ग्राम सरपंच से संपर्क करने पर उन्होंने महिला से किसी प्रकार का रिश्ता नहीं होना बताया और न ही कफन-दफन में सहयोग करने को तैयार हुए।

नेतराम साहू और कामदेव गायकवाड ने मानवता का परिचय देते हुए मृतिका महिला का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। 19 जुलाई 2025 को दोनों पुलिस स्टाफ ने सम्मान पूर्वक मृतिका महिला का अंतिम संस्कार कर कफन-दफन किया।

पुलिस की इस पहल ने मानवता की मिसाल पेश की है। अज्ञात या लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करना पुलिस की जिम्मेदारी होती है, लेकिन इस मामले में पुलिस ने आगे बढ़कर मानवता का फर्ज निभाया ।

Related Articles

Back to top button