पुलिस ने जेल भेजे दोनों डकैत: मीडिया के सामने पेश कर SP बोले जल्द सामने होगा डकैत गुड्डा

[ad_1]
मुरैना4 घंटे पहले
मुरैना पुलिस ने पहाड़गढ़ के जंगलों में डकैत गुड्डा गुर्जर के पकड़े दोनों साथियों को रविवार को मीडिया के सामने पेश किया। इन दोनों के कब्जे से पुलिस को स्टेनगन व रायफल बरामद हुई है। यह दोनों डकैत कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर की गैंग के सक्रिय सदस्य थे। इन दोनों पर पुलिस ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बता दें, कि 60 हजार रुपए के इनामी कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर को दबोचने में पुलिस नाकाम रही है। मुठभेड़ में गुड्डा पुलिस के हाथ से फिसल गया लेकिन उसके दो साथियों को पुलिस ने दबोच लिया था। जिन दोनों डकैतों को पुलिस ने दबोचा था उनके नाम संजय गुर्जर व गजेन्द्र गुर्जर हैं। संजय गुर्जर वरवासिन का रहने वाला है। यह दोनों डकैत गुड्डा गैंग के सक्रिय सदस्य थे।

पुलिस पार्टी के साथ दोनों डकैत
नए डकैतों को भर्ती करता गुड्डा
पुलिस की माने तो डकैत गुड्डा अपनी गैंग में आए दिन नए-नए सदस्यों की भर्ती करता है। मुठभेड़ के दौरान इन नये डकैतों को आगे कर देता है तथा ये लोग पुलिस को कवर फायर देते रहते हैं और गुड्डा इसका फायदा उठाकर भाग जाता है।

डकैत गुड्डा गुर्जर दाएं(दाड़ी वाला)
सतर्क रहता है गुड्डा गुर्जर
पुलिस की माने तो डकैत गुड्डा गुर्जर बहुत ही सतर्क रहता है। वहा जहां भी रुककर खाना खाता है तो सबसे बाद में खाता है। उसे भय रहता है कि कोई उसे बेहोश करके पकड़वा या मरवा सकता है, इसलिए वह सभी लोगों के खाना खाने के आधा घंटे बाद खाना खाता है। इसी के साथ वह गैंग के सदस्यों से आधा किलोमीटर दूर सोता है, जिससे कि कोई उसे पकड़वा न दे। इन सब सतर्कताओं की वजह से वह अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है।

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक बागरी
आजीवन कारावास होगी डकैत गुड्डा को
पुलिस की माने तो डकैत गुड्डा गुर्जर पर दो दर्जन से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं जिनमें उसे आजीवन कारावास होना तय है। इसलिए वह पकड़ में नहीं आ रहा है। वह जानता है कि अगर वह पकड़ा गया तो उसका पूरा जीवन जेल में सड़ना तय है।
Source link